शंका समाधान प्रपत्र
Shanka Samadhan Form
रामाश्रम सत्संग, मथुरा के संस्थापक *समर्थ गुरु परमसंत डॉ. चतुर्भुज सहाय जी (परम पूज्य गुरु महाराज)* अपनी साधना के *स्पष्टीकरण* / *विश्लेषणॉत्मक पक्ष को जन मानस तक पहुंचाने के लिए भंडारों में शंका समाधान का सत्र ज़रूर रखते थे*। इस परंपरा के आधार पर मुख्यतः भंडारों जैसे जयपुर, पटना आदि में तो यह व्यवस्था अभी भी चली आ रही है।
जब किसी रामाश्रम सत्संग के साधक के मन में शंका या प्रश्न आ जाता है तो उसका समाधान होना चाहिए, नहीं तो उसके अभ्यास में बाधा आ सकती है और उसकी आध्यात्मिक उन्नति रुक सकती है। इसलिए गुरु महाराज की प्रेरणा से यह कोशिश है कि हर रविवार शंका समाधान कार्यक्रम रहे और आप फ़ोन के द्वारा सरलता से इस सत्र में अपनी शंका या प्रश्न पूछ सकते हैं, जुड़ सकते हैं। उसके लिए आप नीचे दिए form को भरे और “Submit” बटन को “click करे। स्वयंसेवक आपको फ़ोन द्वारा सूचित करेंगे कि आपके प्रश्न का उत्तर किस रविवार को दिया जायगा |
गुरु महाराज की अहेतुकी कृपा और उनकी प्रेरणा से हमारी शंकाओं का समाधान इस ज़रिए से भी हो सके ऐसी उनसे प्रार्थना है।
[gravityform id=”3″ title=”true” description=”true” ajax=”true”]